आज का राशिफल (22-10-2024): गाय के पूजन से होगा नौकरी में प्रमोशन
जातक के भूमि जमीन आदि का निर्माण होगा, रुका हुआ काम बनेगा, हनुमान जी का दर्शन पूजन करें।
आज का राशिफल : सभी को सुबह की राम-राम आज हम दिनांक 22-10-2024 के राशिफल की बारें में जानेंगे और जानेंगे की किस राशि के नक्षत्र क्या बताते हैं। किस राशि का आज काम बनेगा और किस राशि के काम में आएगी बाधा और किसकी किस्मत होगी आज मालामाल ये सब जानकारी आपको आज की राशिफल में मिलेगी।
Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखे ज्योतिष: आत्म छवि विचार क्रांति से करें अपना निर्माण
आपकी राशि से जुड़ी विशेष जानकारी राम नजर मिश्र ज्योतिषाचार्य के द्वारा प्राप्त की गई है, यह जानकारी हम हमारे इस लेख के माध्यम से आप सभी राशिफल वाले जातक तक पहुंचागे। आपको बतादें कि आज दिनांक 22 अक्टूबर 2024, संवत - 2081, शालीवाहन - 1946, सूर्य - उत्तरायण, ऋतु - शरद, सूर्योदय काशी का 6 बजकर 21 मिनट पर, मास - कार्तिक, पक्ष - कृष्ण, तिथि - पंचमी सुबह 7 बजकर 38 मिनट तक, दिन - मंगलवार, नक्षत्र - मृगेशिरा नक्षत्र दिन में 11 बजकर 37 मिनट तक, मिथुन राशि में चंद्रमा रहेगा, जानें आज का राशिफल और ग्रहों की चाल...
Read More: ठंड में इन घरेलू नुस्खों से बनाएं स्किन Soft और चमकदार
मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन तीसरे भाव में चंद्रमा भाईयों से लाभ रहेगा। जातक के भूमि जमीन आदि का निर्माण होगा, रुका हुआ काम बनेगा, हनुमान जी का दर्शन पूजन करें।
वृष राशि
वृष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन शिक्षा से प्रगति होगी। जातक के नौकरी में प्रमोशन होगा, सफेद वस्तु का दान करें, गाय का पूजन करें गुण रोटी हल्दी लगाकर दे।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन नौकरी में प्रमोशन होगा। जातक सूर्य को अर्घ्य देकर आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें।
कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन मन का बिखराव रहेगा। जातक के धन का खर्चा होगा, शिव पूजन करें, सुगंधित जल से अभिषेक करें।
सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन आठवें स्थान में राहु स्वास्थ्य में गिरावट होगी। जातक सावधान रहने तामा पात्र से सूर्य को जल अर्पित करें, गायत्री मंत्र का जाप करें।
कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन धन का श्रोत बनेगा। जातक का व्यापार में वृद्धि होगी, गणेश पूजन करें, गाय को हरा चारा दे।
तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन छठे स्थान में राहु राजनीति में सफलता मिलेगी। जातक का सोचा हुआ काम बनेगा, काले कोयला को जल में प्रवाहित करें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन आठवें स्थान में चंद्रमा सर्दी से प्रभावित रहेंगे। जातक सावधान रहे, शिव को इत्र डालकर अभिषेक करें।
धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन छठे स्थान में गुरु अपनो से सावधान रहें। जातक गुरु पूजन करें, मेवा युक्त खीर से पीपल के लकड़ी से हवन करें।
मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन भय कारक रहेगा। जातक परिवार को सावधान करें लड़ाई आदि से बचे, हनुमान चालीसा का पाठ दर्शन करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन स्वग्रही शनि जिस पर मंगल की दृष्ट टेक्निकल शिक्षा में वृद्धि होगी। जातक के नौकरी में प्रमोशन होगा, रुका हुआ काम बनेगा, पीपल वृक्ष पर तिल डालकर जल अर्पित करें।
मीन राशि
मीन राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अचानक परिवर्तन होगा। जातक का रुका हुआ काम बनेगा, काले कोयला को जल में प्रवाहित करें।