अरविंद केजरीवाल ने किए बुजुर्गों से वादे, संजीवनी योजना से मिलेगा फ्री इलाज
इसके पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला सम्मान निधि को मंजूरी दी थी, वहीं आज बुज़ुर्गों के लिए एक नई योजना की घोषणा की हैं।
Sanjivani Scheme: दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इससे पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली वासियों पर मेहरबान होते नजर आ रहे हैं यह कहना गलत नहीं होगा क्योंकि चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े-बड़े ऐलान किए हैं। इसके पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला सम्मान निधि को मंजूरी दी थी, वहीं आज बुज़ुर्गों के लिए एक नई योजना की घोषणा की हैं।
Read more: दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान निधि योजना को दी मंजूरी, योजना लागू
पूर्व सीएम ने दी बुज़ुर्गों को सौगात
आपको बताते चले कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बुज़ुर्गों के लिए एक नई योजना की घोषणा करते ‘संजीवनी योजना’ की शुरुआत की हैं। बताते चले कि इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के सभी दिल्ली वासियों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
बतादें कि आज पूर्व सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- “दिल्ली के हर बुज़ुर्ग के लिए यह एक खुशख़बरी है। अब 60 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को इलाज की चिंता किए बिना स्वास्थ्य सेवा मिल सकेगी। यह हमारी गारंटी है।”
जानें क्या किए वादें
बताते चले कि आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से वादा करते हुए कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार फिर से बनी तो 60 साल से ऊपर के लोगों के मुफ्त इलाज के लिए 'संजीवनी योजना' लॉन्च की जाएगी और 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का दिल्ली के किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जाएगा।
Read More: योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जारी किया 2025 के लिए छुट्टी कैलेंडर
आपको बताते चले कि'आयुष्मान भारत' यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिल्ली वासियों को नहीं मिलता, क्योंकि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी यानी की(AAP) की सरकार ने इसे राजधानी में लागू नहीं होने दिया है। मगर 'आयुष्मान भारत' की काट के लिए सरकार बनते ही 'संजीवनी योजना' लाने का ऐलान कर दिया है। बताते चले कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में प्रस्तावित है।
Read More: 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल सदन में बहुमत से स्वीकार, विपक्ष ने किया विरोध
जानें संजीवनी योजना कब से शुरू होगी?
केजरीवाल ने रामायण के प्रसंग का उदाहरण देते हुए बताया कि 'जब लक्ष्मण जी मूर्छित हुए थे तब हनुमान जी उनके लिए संजीवनी लेकर आए थे, आज आम आदमी पार्टी भी दिल्ली के सभी बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत दिल्ली के सरकारी और गैर-सरकारी, सभी अस्पतालों में 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का इलाज फ्री किया जाएगा। इसमें ना कोई अमीर ना कोई गरीब देखा जाएगा और ना ही कोई लिमिट होगी।'
केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के लिए पंजीकरण दो-तीन दिन में शुरू हो जाएगा। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने AAP हेडक्वार्टर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पार्टी के स्वयंसेवी इस योजना के लिए पात्र बुजुर्गों का पंजीकरण कराने के लिए घर-घर जाएंगे। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा - चुनाव के बाद AAP सरकार इस योजना को लागू करेगी।
Read More: यूपी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- लाखों युवाओं को मिली सरकारी नौकरी
आपको एक कार्ड मिलेगा
आपके घर जाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यह रजिस्ट्रेशन करेंगे, आपको एक कार्ड देंगे। वह कार्ड रख लेना मतलब की वह संभाल के रखना। क्योंकि चुनाव के बाद जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, वैसे ही इस योजना को पास कर आपको स्वास्थ्य रखने की जिम्मेदारी हमारी होगी। इसके बदले में आप बस अपना आशीर्वाद मुझे देना। दिल्ली वालों को देना, सब लोग सुखी रहें, खुश रहें और स्वस्थ रहें।