TheVoiceOfHind

सांप काटने पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की बचाव की गाइडलाइन


स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अंतर्गत आयुष विभाग की तरफ से Snake Bite को लेकर एक गाइडलाइन जारी की गई है, इस गाइडलाइन में बताया गया है कि सांप कांटने


Snake Bite: कई बार ऐसा होता है कि शहर हो या गांव जहां लोगों को सांप काट लेता है, मगर घबराहट में यह नहीं समझ आता है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं...ऐसे में कई बार जानकारी का आभाव होने से और कई बार समय से इलाज ना मिल पाने के वजह से कई लोगों की मौके पर मौत हो जाती है, वहीं भारत के दूर दराज के इलाकों में अक्‍सर सांप कांटने के बाद मेडिकल सुविधाओं के अभाव में लोगों की जान चली जाती है।

इसके चलते इस समस्‍या से निजात पाने के लिए भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अंतर्गत आयुष विभाग की तरफ से Snake Bite को लेकर एक गाइडलाइन जारी की गई है, इस गाइडलाइन में बताया गया है कि सांप कांटने की स्थिति में लोगों को क्‍या करना और क्‍या नहीं करना चाहिए, ताकि डॉक्‍टरी मदद मिलने तक मरीज को बचाया जा सके, और समय से ईलाज दिया जा सकें।

सांप काटने पर क्‍या करें

1- सांप द्वारा काटे जाने वाले व्‍यक्ति को सबसे पहले आश्‍वस्‍त करें और शांत रखें।
2- इसके साथ ही शांती पूर्वक धीरे-धीरे सांप से दूर हो जाएं।
3- सांप कांटे गए घाव वाले अंग को हिलाएं ना और उसे स्थिर रखें।
4- अगर सांप कांटने वाली जगह पर किसी प्रकार का आभूषण, घड़ी, अंगूठी या तंग कपड़ा है तो उसे हटा दें।
5- मरीज को तुरंत स्‍ट्रेचर पर बाईं करवट लिटाएं, इसके साथ ही दाहिना पैर मुड़ा हुआ हो और हाथ से चेहरे को सहारा दें।

सांप कांटने पर क्‍या ना करें?


1- सांप द्वारा काटे जाने वाले व्‍यक्ति को घबराहट ना होने दें।
2- सांप पर हमला करने या उसे मारने की भूल ना करें, यदि आप ऐसा करेंगे तो सांप अपने बचाव में आपको काट सकता है।
3- सांप द्वारा काटने वाले घाव को ना काटें, इस घाव पर विषरोधी इंजेक्‍शन व दवाई भी मत लगाएं।
4- घाव को बांधकर रक्‍त संचार रोकने का प्रयास ना करें।
5- रोगी को पीठ के बल ना लिटाएं, इसे वायु मार्ग में रुकावट हो सकती है।
6- पारंपरिक तरीके से उपचार का प्रयासा ना करें।

Note: यह विशेष जानकारी सांप के काटने को लेकर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई है, इसे जबतक ईलाज ना मिल जाए तब करें, और मरीज को स्वस्थय रखें। 

खास आपके लिए

बड़ी खबरें