PM मोदी पर आतंकी हमले की आई धमकी, मुंबई पुलिस का एक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आतंकी हमला होने का दावा करने वाले व्यक्ति के कॉल के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं।
_11zon.webp)
Mumbai Police Threat Call: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान पर खतरा होने की खबर सामने आ रही हैं। क्योंकि महाराष्ट्र के मुंबई में पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम को एक धमकी भरी कॉल आई है। कॉल करने वाले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आतंकी हमले की धमकी दी है।
पीएम मोदी पर आतंकी हमले की आई कॉल
आपको बतादें कि इस धमकी भरे कॉल के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आतंकी हमला होने का दावा किया गया हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आतंकी हमला होने का दावा करने वाले व्यक्ति के कॉल के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं। इसके साथ ही कॉल आने के तुरंत बाद पुलिस एक्टिव हो गई और अलर्ट मोड पर आ गई हैं साथ ही ऐसा दावा करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।
Read More: अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी के जीवन का सफर हुआ खत्म, छाया शोक
बताते चले कि यह धमकी भरी कॉल मंगलवार (11 फरवरी) को मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में जिसमें एक कॉल करके चेतावनी दी गई कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं, जो इस समय अमेरिका दौरे पर हैं।
मुंबई पुलिस ने दी जानकारी
बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर उनके दो दिवसीय अमेरिकी दौरे से पहले आतंकी हमले की धमकी मिली है। वहीं मुंबई पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार है। वहीं खबरों की मानें तो मुंबई पुलिस के हवाले से बताया कि 11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आया जिसमें चेतावनी दी गई थी कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान पर हमला कर सकते हैं, क्योंकि वह आधिकारिक विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।
फिलहाल आतंकी हमले की धमकी देने वाले और कॉल करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। जिसे मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते चले कि यह पहली बार नहीं है जब मोदी की जान को धमकी मिली हो।
पुलिस हिरासत में धमकी देने वाला
बताते चले धमकी मिलने के बाद सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य एजेंसियों को सूचित किया और जांच शुरू की। इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल करने वाले व्यक्ति को चेंबूर इलाके से हिरासत में ले लिया गया है। वह मानसिक रूप से बीमार है। जैसा कि हम सभी जानते है कि पीएम मोदी सोमवार को फ्रांस और अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। बुधवार को उनकी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा शुरू होने वाली है।
-
Tags :
- desh
- Crime
- The Voice Of Hind