TheVoiceOfHind

आपके जीभ का रंग बताएगा आपके सेहत का राज और बीमारी


वहीं वैध हो या डॉक्टर दोनों की रिसर्च में पाया गया है कि आपको कौन सी बीमारी ने अपना शिकार बनाया हुआ है,


Health care: आप जानते होंगे की पहले के वैध आपकी नब्ज पकड़ कर और जीभ को देख कर मरीज के शरीर के स्वास्थ्य का सब हाल जान लेते थे, क्योंकि जीभ सिर्फ खाने का टेस्ट ही नहीं बताती बल्कि आपके सेहत के सभी राज भी बताती है।  

the voice of hind- आपके जीभ का रंग बताएगा आपके सेहत का राज और बीमारी

जीभ से कैसे जानते है बीमारी

वहीं वैध हो या डॉक्टर दोनों की रिसर्च में पाया गया है कि आपको कौन सी बीमारी ने अपना शिकार बनाया हुआ है, इसे देखने के लिए कोई भी चिकित्सक किसी भी बीमार व्यक्ति को अपने जीभ के बदलते रंग को देखकर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। वहीं हाल ही में हुए रिसर्च की मानें तो किसी भी गंभीर बीमारी के शुरुआती लक्षण जीभ पर दिखाई देते हैं।

the voice of hind- आपके जीभ का रंग बताएगा आपके सेहत का राज और बीमारी

जाने जीभ का रंग और बीमार

सफेद जीभ और बीमारी

the voice of hind- आपके जीभ का रंग बताएगा आपके सेहत का राज और बीमारी

अगर किसी व्यक्ति की जीभ का रंग अगर सफेद दिख रहा है, तो यह संकेत गंभीर बीमारी की तरफ ओर जाता है, वहीं रिसर्च में बताया गया है कि जीभ के सफेद रंग से पता चलता है तो शरीर में पानी की कमी हो रही है। क्योंकि सफेद जीभ ल्यूकोप्लेकिया, ओरल लिचेन प्लेनस और सिफिलिस जैसी गंभीर बीमारी के शुरुआती लक्षण हैं।

पीली जीभ और बीमारी

the voice of hind- आपके जीभ का रंग बताएगा आपके सेहत का राज और बीमारी

अगर किसी व्यक्ति के जीभ का रंग पीला हो रहा है तो यह लक्षण  ओवरईटिंग के दिखते है। जिसके बाद डाइजेशन, लिवर और मुंहासे में ज्यादा बैक्टीरिया हो जाने के कारण जीभ का रंग पीला पड़ने लगता है साथ ही मुंह से बदबू भी आने लगती है।

लाल जीभ और बीमारी

the voice of hind- आपके जीभ का रंग बताएगा आपके सेहत का राज और बीमारी

अगर किसी मरीज के जीभ का रंग लाल होता जा रहा है तो इससे साफ पता चलता है कि व्यक्ति शरीर में फ्लू, बुखार या किसी खास तरह के इंफेक्शन हुआ हैं। इसके साथ ही लाल जीभ बताती है कि शरीर में विटामिन-बी और आयरन की कमी के खास लक्षण दिख रहे हैं।

काली जीभ और बीमारी

the voice of hind- आपके जीभ का रंग बताएगा आपके सेहत का राज और बीमारी

अगर किसी व्यक्ति के जीभ रंग काला पड़ने लगा है तो यह इशारा करता है कि व्यक्ति बड़ी और गंभीर बीमारी का शिकार हो रहा है। वहीं इसको लेकर एक्सपर्ट की मानें तो जीभ का काला पड़ने का मतलब है मरीज गंभीर बीमारी, कैंसर, गले में बैक्टीरिया या फंगस और अल्सर जैसे लक्षण दिख रहे हैं। 

खास आपके लिए

बड़ी खबरें