TheVoiceOfHind

महाकुंभ में भगदड़ ने ली 20 लोगों की जान, पीएम मोदी ने दिए यूपी सीएम को निर्देश


आज मौनी अमावस्या है जहां करोड़ों लोग संगम स्नान करने के लिए महाकुंभ में एकत्रित हुए हैं।


Mahakumbh Mela Stampede: महाकुंभ संगम स्नान के लिए देश विदेश से लोग आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। वहीं बात करें आज की तो आज मौनी अमावस्या है जहां करोड़ों लोग संगम स्नान करने के लिए महाकुंभ में एकत्रित हुए हैं। इसी दौरान हुए हादसे से काफी भगदड़ मची हुई हैं। जिसमें अभी तक 20 लोगों के मौत होने की खबर सामने आ रही हैं।

the voice of hind- महाकुंभ में भगदड़ ने ली 20 लोगों की जान, पीएम मोदी ने दिए यूपी सीएम को निर्देश

मेले में मची भगदड़

आपको बता दें कि प्रयागराज में लगे कुंभ मेले में मौनी अमावस्या के लिए करोड़ों भक्तों की भीड़ आस्था की डुबकी लगाने की लिए उमड़ी थी इसी दौरान भगदड़ मच गई जिसमें कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर सामने आ रही हैं, वहीं खबरों की मानें तो कुछ लोगों की इस भगदड़ में जान भी गई हैं। फिलहाल भगदड़ होने का कारण ठीक से पता नहीं चल पाया हैं।

the voice of hind- महाकुंभ में भगदड़ ने ली 20 लोगों की जान, पीएम मोदी ने दिए यूपी सीएम को निर्देश

जानें कैसे हुआ महाकुंभ में हादसा

बताते चले कि महाकुंभ में भगदड़ का यह हादसा रात करीब 1 बजे उस समय हुआ जब संगम पर मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी और लोग मुख्य संगम पर ही स्नान करने की जिद करने लगे। तभी बढ़ते भीड़ के दबाव के कारण संगम के रास्ते में लगी बैरिकेडिंग टूट गई। इससे अचानक मेले में भगदड़ मच गई।

Read More: मौनी अमावस्या का महत्व, जानें शुभ मुहूर्त पर क्या करें

वहीं खबरों की मानें तो जब भीड़ स्नान के लिए जा रहे थे, उस वक्त कुछ लोग बैरिकेडिंग के पास सोए हुए थे। इसके चलते लेटे हुए लोगों के पैरों में फंसकर कुछ लोग गिर गए। उनके गिरते ही पीछे से आ रही लोगों की भीड़ एक के ऊपर एक गिरती चली गई। इसमें कई तीर्थयात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस के जवानों ने हालात पर काबू पाया। इस घटना के बाद अखाड़ों ने अपना अमृत स्नान रद्द कर दिया और सामान्य तरीके से स्नान किया।

बता दें कि ऐसा ही एक हादसा 1954 की सुबह करीब 8 बजे के आसपास समय हुआ था। जिसमें मौनी अमावस्या के दिन ही लाखों की भीड़ उमड़ी थी। जिसमें करीब 800 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। उस कुंभ में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी आए थे।

पीएम मोदी ने जताया दुख

वहीं महाकुंभ में मची भगदड़ के हादसे को लेकर पीएम मोदी ने दुख जताया हैं। उन्होंने कहा - वह इस सिलसिले में लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं, स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा- वह लगातार यूपी सरकार से संपर्क में हैं।

बता दें कि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- "प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।"

यूपी सीएम को पीएम का निर्देश

बताते चले कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर चार बार बात की थी। इसके साथ ही उन्होंने सीएम से घायलों को जल्द अस्पताल पहुंचाने और राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी से फोन कर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।

सीएम योगी की लोगों से अपील

वहीं हादसे को लेकर सीएम योगी ने भगदड़ को लेकर श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा- उन्होंने कहा था कि जो श्रद्धालु गंगा मैया के जिस घाट के पास हैं, वहीं स्नान करें। संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। उन्होंने सभी से मेला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा था कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुओं, प्रदेश एवं देश वासियों से मेरी अपील है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है...

राष्ट्रपति ने जताई संवेदना

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भगदड़ की घटना पर बयान दिया। उन्होंने कहा- प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हों।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें