TheVoiceOfHind

होली में बनाएं यह स्वादिष्ट रेसिपी, जो जीत लेंगी घर के सभी मैमर का दिल


ऐसे में हम आपकी इस उलझनों को दूर करके बताएंगे कुछ ऐसी डिश के नाम जिसें आप सर्व करके मेहमानों के सामने आपनी शान में चार चांद लगा...


Holi Dish : होली आने वाली है ऐसे आज के समय में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह लगती है कि ऐसा क्या बनाएं... होली में घर आएं मेहमानों को ऐसा क्या सर्व करें... ऐसे में हम आपकी इस उलझनों को दूर करके बताएंगे कुछ ऐसी डिश के नाम जिसें आप सर्व करके मेहमानों के सामने आपनी शान में चार चांद लगा सकती है।

holi food - Online Discount Shop for Electronics, Apparel, Toys, Books,  Games, Computers, Shoes, Jewelry, Watches, Baby Products, Sports &  Outdoors, Office Products, Bed & Bath, Furniture, Tools, Hardware,  Automotive Parts, Accessories

गुझिया 

गुझिया तो सभी की फेमस डिश हैं, और यह जितनी ही स्वादिष्ट होती है उतनी ही बनाने में कठीन भी होती है। तो आईये जानते है गुझिया बनाने की विधि और सामग्री...

गुझिया बनाने की सामग्री

मैदा- 2 कप
मावा- 250 ग्राम
चीनी पिसी हुई या बूरा- 1 कप
इलायची- 1 छोटा चम्मच पिसी हुई
बादाम- 8-10 कटे हुए
किशमिश- 8-10 
काजू- 8-10
चिरौंजी- 15-20 
घी- 300 ग्राम 

होली स्पेशल गुड़ की गुजिया - Share2Other

गुझिया बनाने की रेसिपी

गुझिया बनाने के लिए सबसे पहले मावा को किसी कड़ाही में सुनहरा होने तक भून लें, मावा को ठंडा होने पर इसमें चीनी, काजू, बादाम, किशमिश और इलायची पाउडर मिला दें। अब एक बर्तन मैदा डालें और इसमें 5 छोटी चम्मच घी डालकर मिलाएं, जिससे की गुझिया क्रस्पी बनें, अब दूध हो तो बहुत अच्छा है नहीं तो पानी से आटे को नरम गूंथ लें और इसे 20 मिनट के लिए कपड़े से ढककर रख दें। इसके बाद आटे की छोटी लोइयां तोड़ लें, अब इसे पूरी की तरह बेल लें, ध्यान रखें पूरी बेलते वक्त आप सूखे मैदा का इस्तेमाल न करें।

पूरी को अच्छी तरह से गुजिया मेकर में रख लें और इसके बीच में 1 बड़ा चम्मच मावा की भर दें। अब गुजिया के सांचे को अच्छी तरह दबाकर बंद करें, आप चाहें तो बंद करते वक्त चारों ओर पानी लगा सकते हैं। अब सभी गुझिया को किसी कपड़े या बर्तन से ढ़ककर रख लें। अब कड़ाही में गुजिया तलने के लिए घी गर्म कर लें और गैस की फ्लेम मीडियम ही रखें। जब घी गर्म हो जाए तो धीमी आंच पर 2-3 गुजिया डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करें। ऐसे हो गई मावा गुजिया बनकर तैयार, आप इन्हें किसी डब्बे में भरकर रख लें। हफ्ते भर तक आसानी से खा सकते हैं।

नमक पारा

नमक पारा एक ऐसी स्वादिष्ट रेसीपी है जिससे बच्चे से लेकर बड़े सब खाना पसंद करते है। इसे बनाना भी बेहद आसान है तो आइये जानते है नमक पारा की रेसिपी और विधि...

नमक पारे की सामग्री

1 कप-सूजी
1 कप- मैदा
जरूरत अनुसार- घी
1 छोटा चम्मच- मिक्स्ड हर्ब्स
1 छोटा चम्मच- चिली फ्लेक्स
स्वादानुसार- नमक
तलने के लिए-तेल
आटा गूंथने के लिए- दूध
स्वाद अनुसार अजवाईन

नमक पारे रेसिपी | Namak Pare Recipe


नमक पारा बनाने की विधि

स्वादिष्ट नमक पारा बनाने के लिए सबसे पहले सूजी, मैदा के साथ मिक्स्ड हर्ब्स, नमक और चिली फ्लेक्स, और स्वाद अनुसार अजवाईन को मिक्स करें। इसके बाद इसमें घी डालकर हाथों से अच्छे से मिक्स करें ताकि कोई गुठली ना रह जाए। इसके बाद पानी से आटा गूंथ लें और इसे 15-20 मिनट के लिए अलग रख दें। इसके बाद आप इसे दोबारा से गूंथ लें और फिर नमक पारे के लिए जिस तरह से रोटी बेली जाती है उस तरह से हल्की मोटी रोटी बेल लें। इन्हें अपनी पसंद के शेप में काटें और मीडियम हाई तेल में फ्राई करें और नमक मिर्च या चाट मसाले के साथ सर्व कर लें।

ठंडाई

ठंडाई जो शरीर के साथ मस्तिष्क को भी ठंडा रखती है, इसे बनाना भी बेहद आसान होता है ये गर्मी के मौसम में आपके घर आए मेहमानों को भी बेहद पसंद आएगी..तो आइये जानते है इसे बनाने की सामाग्री और विधि... 

ठंडाई की सामाग्री

दूध
चीनी
काजू
पिस्ता
बादाम
हरी इलायची
खसखस
काली मिर्च
सूखे गुलाब की पंखुड़ियां
केसर
सौंफ

Celebrate the fun of Holi with this energy booster almond Thandai recipe.-  होली की मस्‍ती को सेलिब्रेट करें इस एनर्जी बूस्‍टर बादाम ठंडाई के साथ, हम  बता रहे हैं रेसिपी। | HealthShots


ठंडाई बनाने की विधि

स्वादिष्ट और ठंडी ठंडाई बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में बादाम और दूसरी कटोरी में काजू, पिस्ता, खरबूजे के बीज, खसखस को भी दस मिनट के लिए भिगो कर रख दें। इन सभी को साइड रखने के बाद केसर के धागों को थोड़े से दूध में भिगो दें। इसके बाद इलायची, सौंफ, काली मिर्च और गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छी तरह से पीस कर इसका महीन पाउडर बना दें। जब सभी सामान तैयार हो जाए तो एक भगोने में दूध को उबाल लें। जब दूध उबलने लगे तो इसमें चीनी डालकर मिलाते रहें। इसके बाद इसमें केसर वाला दूध डाल दें। सबसे आखिर में सभी चीजों को दूध डालकर सही से मिक्स करें। अब सभी दूध को अच्छी तरह से चलाने के बाद गैस बंद करके ठंडाई को ठंडा कर लें। जब ये ठंडा हो जाए तो अपने मेहमानों को होली पर ठंडाई परोसें। 

मालपुआ 

मालपुआ बनारस और पूर्वांचल की बेहद ही पसंदीदा रेसिपी है, इसे बनाना जैसे ही आसान है वैसे ही इसे खाना भी बेहद स्वादिष्ट है, तो आइये जानते है इसे बनाने की सामाग्री और विधि... 

मालपुआ बनाने की सामाग्री

1 cup सूजी
1/2 cup चीनी पाउडर
1 tsp इलायची पाउडर
1 tsp सौंफ
1.5 tbsp दूध पाउडर
3 tbsp मलाई
1 cup गर्म दूध
1/4 tsp बेकिंग पाउडर
400 grams चीनी
200 ML पानी
1/4 tsp निम्बू का रस
1/4 tsp इलायची पाउडर
तेल

Malpua Recipe (Step by Step + Video) - Whiskaffair


मालपुआ बनाने की विधि 

परफेक्ट और स्वादिष्ट मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें 3/4 कप गेहूं का आटा डाले, अब इसमें 1/4 कप सूजी, 1/2 टी-स्पून इलायची पाउडर, 1/4 टी-स्पून सौंफ पाउडर डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। अब, थोड़ा-थोड़ा करके, गर्म दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएँ, और एक मध्यम स्थिरता का घोल तैयार करें। अब 2 टेबल स्पून दूध मलाई और अच्छी तरह मिला लें। अब बैटर को ढककर 15 मिनिट के लिए रख दीजिए। अब एक पैन को गैस पर रखें, उसमें 1 कप चीनी, 1 कप पानी डालकर मध्यम आंच पर पिघलाएं। अब इसमें एक चुटकी केसर के धागे, 1/4 छोटी चम्मच इलाइची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला कर पिघला लें।

चीनी के पिघलने के बाद गैस धीमी कर दीजिये और 2-3 मिनिट तक पका लीजिये, चाशनी के चिपचिपे हो जाने पर गैस बंद कर दीजिए और कढ़ाई को एक तरफ रख दीजिए। अब एक चौड़े पैन को गैस पर रखें और उसमें घी/तेल तलने के लिए डालकर अच्छी तरह गर्म करें। 15 मिनिट बाद, बैटर को चैक कीजिए, और अगर आपका बैटर गाढ़ा हो गया है, तो थोड़ा और दूध डालकर गाढ़ापन एडजस्ट कर लीजिए। अब मालपुआ को घी में डालने के लिए एक चम्मच या कलछी सेट करें। अब एक कलछी बैटर लेकर गरम घी में डाले और अच्छी तरह से तले।

Malpua Recipe: होली में बनानी है Instant Sweet Dish? ट्राई करें मालपुआ की  ये मजेदार रेसिपी - Malpua recipe holi 2023 sweet dish soft home made malpua  lbsv - AajTak

मालपुआ के थोडा सुनहरा होने के बाद मालपुआ को पलट कर दोनों तरफ से अच्छे से फ्राई कर लें, मालपुआ के सुनहरा और क्रिस्पी होने के बाद, मालपुआ को गरम चाशनी में डाल दीजिये और 3-4 मिनिट के लिये डुबा रहने दीजिये। बचे हुए घोल से एक-एक करके मालपुआ तैयार कर लीजिए। 3-4 मिनिट बाद मालपुआ को चाशनी से निकाल लीजिए। अब आपका परफेक्ट मालपुआ बनकर तैयार है, आप इनका लुत्फ उठा सकते हैं।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें