TheVoiceOfHind

बहुत दुखद! महाकुंभ क्षेत्र में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग


“बहुत दुखद! महाकुंभ के क्षेत्र में आग की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।


महाकुंभ मेला 2025:- यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेला में संगम तट पर लाखों करोड़ भक्त श्रद्धा की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इसी दौरान सोशल मीडिया अकाउंट महाकुंभ 2025 से एक्स हैंडल पोस्ट में लिखा- “बहुत दुखद! महाकुंभ के क्षेत्र में आग की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। हम मां गंगा से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं।”

आग से 180 से जले टेंट

आपको बता दें कि महाकुंभ में आग लगने की वजह से 180 से ज्यादा टेंट जलकर खाक हो गए हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही हैं। वहीं सूचना मिलते ही आग लगे क्षेत्र पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने का मामला तब उजागर में आया जब आग से निकलता काला धुआं पूरे मेला क्षेत्र में दिखाई दिया। मिली जानकारी की मानें तो सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई।

Read More: ज्योतिष ज्ञान में सीखे ज्योतिष: कुंडली के द्वितीय भाव में नौ ग्रहों का फल

बताते चले कि महाकुंभ मेले के क्षेत्र में आग की लगने का भीषण हादसा रविवार को हुआ है फिलहाल किसी के कोई नुकसान होने की खबर नहीं आई हैं। वहीं मेले में आग लगने से मौजूद श्रद्धालुओं और अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

जानें क्या बोले अधिकारी

वहीं कुंभ मेले में लगी आग को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग ने करीब 18 शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं।

इसके साथ ही अधिकारी ने बताया कि आग की चपेट में कई टेंट आ गए हैं। आग लगने की वजह से क्षेत्र में घना धुआं फैल गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल दमकलकर्मी आग को नियंत्रित करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। 

फिलहाल किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मेले में लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने महाकुंभ मेले जैसे विशाल धार्मिक आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

करोड़ों श्रद्धालु लगा रहे डुबकी

वहीं बीते दिन शनिवार को जारी आंकड़ों की मानें तो कुंभ क्षेत्र में रात 8 बजे तक करीब 32 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ नगर की यात्रा की। इसके साथ ही लगभग 32 लाख तीर्थ यात्रियों ने महाकुंभ नगर की यात्रा की। इसके अलावा 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी भी हैं। बताया गया कि अभी तक 7.72 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया है।

खास आपके लिए

बड़ी खबरें