TheVoiceOfHind

उन्नाव में हुए दर्दनाक हादसे से दहला उठा दिल, 30 यात्री घायल, 18 की मौत, 4 लोग अज्ञात


सड़क हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। जिसमें 30 से ज्यादा घायल होने और 18 यात्रियों की मौत की खबर सामने आ रही हैं।


Unnao Bus Accident: उन्नाव में आज बुधवार की सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ हैं। यह हादसा डबल डेकर बस द्वारा दूध कंटेनर में टक्कर मारने के कारण हुआ है। जिस दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दूध कंटेनर में तेज रफ्तार बस पीछे से घुस गई। वहीं इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं, इसके साथ ही बात करें दर्दनाक सड़क हादसे में मौत की तो जानकारी के मुताबिक 18 यात्रियों की मौत हो गई हैं।

the voice of hind- उन्नाव में हुए दर्दनाक हादसे से दहला उठा दिल, 30 यात्री घायल, 18 की मौत, 4 लोग अज्ञात

वहीं इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया. PMO ने X पर पोस्ट कर मृतकों के परिजनों के दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
 

जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

आपको बतादे कि यह सड़क हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। जिसमें 30 से ज्यादा घायल होने और 18 यात्रियों की मौत की खबर सामने आ रही हैं। बताते चले कि बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस बुधवार की सुबह हादसे का शिकार हो गई है। वहीं घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर दूध कंटेनर से टकराई है, जिसके बाद यह हादसा हुआ है। वहीं इस भीषण हादसे को देखकर वहां ग्रामीण सहम गए और फिर पुलिस को सूचना दी गई।

फिलहाल हादसे की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू अभियान में लग गई हैं, इसके साथ ही उन्नाव के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

the voice of hind- उन्नाव में हुए दर्दनाक हादसे से दहला उठा दिल, 30 यात्री घायल, 18 की मौत, 4 लोग अज्ञात

घायल अस्पताल में भर्ती

वहीं घटना को लेकर मिली जानकारी की मानें तो यह सड़क हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने हुआ है। वहीं घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और सभी घायलों का इलाज जारी है। जो बस का नंबर UP95 T 4720 और दूध से भरे कंटेनर का नंबर UP70 CT 3999 है। इसके साथ ही अभी तक मरने वालों में 14 लोगों की पहचान हो गई है, 4 लोग की पहचान अभी बाकि हैं।

the voice of hind- उन्नाव में हुए दर्दनाक हादसे से दहला उठा दिल, 30 यात्री घायल, 18 की मौत, 4 लोग अज्ञात

हादसे में मृतकों की पहचान, इसके अलावा अन्य 4 लोग अज्ञात हैं।

1. दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष
2. बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार उम्र करीब 9 वर्ष
3. रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सीवान, बिहार
4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
5. रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त
6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त
7. बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी उपरोक्त
8. मो0 सद्दाम पुत्र पुत्र मो0 बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
9. नगमा पुत्री मो0 शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली
10. शबाना पत्नी मो0 शहजाद निवासी उपरोक्त
11. चाँदनी पत्नी मो0 शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
12. मो0 शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त
13. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी उपरोक्त
14. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त

खास आपके लिए

बड़ी खबरें