यूपी की मदनी मस्जिद पर चला योगी का बुलडोजर, जांच के बाद एक्शन
इस मस्जिद का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बिना नक्शा पास किए बना है। वहीं जब इस मामले की शिकायत की गई थी
_11zon.webp)
Kushinagar: यूपी के कुशीनगर एक और मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन आज यानी की रविवार को हुआ हैं। जिस मस्जिद पर आज बुलडोजर एक्शन हुआ है उसकी जांच पिछले साल 18 दिसंबर में शुरू हुई थी जिसके बाद अब बुलडोजर एक्शन लिया गया हैं।
बुलडोजर एक्शन से पहले हुई थी जांच
इस कुशीनगर की मदनी मस्जिद को लेकर बताया जा रहा हैं कि इस मस्जिद का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बिना नक्शा पास किए बना है। वहीं जब इस मामले की शिकायत की गई थी जिसके बाद कार्रवाई हुई और बीते साल 18 दिसंबर को इसकी जांच शुरू कर दी गई थी।
इसके साथ ही मदनी मस्जिद की जांच के बाद तीन नोटिस के बाद मस्जिद पक्षकारों ने जवाब नहीं दिया है। जिसके बाद 8 फरवरी तक हाईकोर्ट से स्टे लेकर मुस्लिम पक्षकारों ने योगी के बुलडोजर पर ब्रेक लगाया था। वहीं स्टे के खत्म होने के बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया। बताते चले कि इसकी शिकायत हिंदूवादी नेता राम बचन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी से की थी।
Read More: मिल्कीपुर उपचुनाव में आई डबल इंजन की सरकार, BJP की जीत पर सपा का पलटवार
योगी के आदेश पर बुलडोजर एक्शन
बताते चले कि जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद बुलडोजर एक्शन किया गया है। दरअसल, मस्जिद का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन पर बना हुआ था और इस वजह से मस्जिद पर बुलडोजर चला दिया गया।
क्योंकि सीएम योगी ने शिकायत मिलने के बाद प्रशासन को कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया था। बताया जाता है कि अवैध निर्माण कर यह मस्जिद थाने और नगर पालिका की जमीन पर बनाई गई थी, मस्जिद निर्माण बिना नक्शा पास किए बनी थी। ऐसे में अब मस्जिद को गिरा दिया गया है, वहीं इस मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है इसके साथ ही हाटा एसडीएम योगेश्वर सिंह, सर्किल सीओ कुंदन सिंह सहित भारी संख्या पुलिस बल तैनात रहे। मस्जिद के चारों तरफ मकानों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया। यह पूरा मामला कुशीनगर के हाटा नगर का है।
Read More: इन घरेलू ट्रिक्स से पाएं घने शाइनी बाल: गंजेपन से मिलेगा छुटकारा
जानें मस्जिद का निर्माण की कहानी
यूपी के कुशीनगर के हाटा नगर में स्थित मदनी मस्जिद का निर्माण 1999 में शुरू हुआ था। उस समय सिर्फ दो मंजिल भवन का नक्शा पास था। इसके बाद भी नियम को ताक पर रखकर मस्जिद का चार मंजिल और भूतल का निर्माण कराया गया है, जो अब विवाद का कारण बना हुआ है। इसी अवैध अतिक्रमण की शिकायत लगातार हिन्दू वादी नेता राम बच्चन सिंह द्वारा कई बार संबंधित विभाग से लेकर तत्कालीन सरकारों तक कि गई लेकिन शिकायत का कोई असर नहीं हुआ।
वहीं 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद भी शिकायत हुई लेकिन वह शिकायत भी कोई खास असर नहीं कर पाई। जब शिकायतकर्ता राम बच्चन सिंह द्वारा पुनः इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से मिलकर की गई तो सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद कुशीनगर प्रशासन हरकत में आया जिसके बाद हाटा नगर के करमहा चौराहे पर वार्ड नंबर 21 गांधी नगर में स्थित चार मंजिल मदनी मस्जिद के भवन निर्माण को लेकर जांच शुरू हुई। जिसके बाद मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन आज हुआ।
-
Tags :
- desh
- politics
- The Voice Of Hind